Site icon

यूपी के होमगार्डों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, हर थाने में बनेगा जवानों के लिए ‘स्पेशल रूम’

● 63वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी का ऐलान- तैयार करें प्रस्ताव, सरकार बढ़ाएगी आगे
● 45 हजार होमगार्डों की भर्ती प्रक्रिया जारी, बोले सीएम- आप सिर्फ स्वयंसेवक नहीं, सरकार की शक्ति है


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को होमगार्ड जवानों को बड़ी खुशखबरी दी है। होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम ने घोषणा की कि जवानों को अब पुलिसकर्मियों की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि होमगार्ड्स के लिए आयुष्मान भारत की तर्ज पर कैशलेस इलाज का प्रस्ताव तैयार करें, सरकार इसे तुरंत लागू करेगी। इसके साथ ही, अब प्रदेश के हर थाने में होमगार्ड जवानों के लिए एक आरक्षित रूम होगा, जहां वे अपनी वर्दी और दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे।
सेवा ही सम्मान, अनुशासन ही पहचान
शनिवार को आयोजित भव्य रैतिक परेड की सलामी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “होमगार्ड केवल एक बल के स्वयंसेवक नहीं हैं, बल्कि वे समाज के विश्वास और प्रदेश सरकार की शक्ति हैं।” उन्होंने जवानों को ‘सेवा ही सम्मान है और अनुशासन ही पहचान है’ का मूलमंत्र दिया। सीएम ने कहा कि कुंभ हो, चुनाव हो या कानून-व्यवस्था, होमगार्ड हर मोर्चे पर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं।
45 हजार नई भर्तियां जल्द
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में 45 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि जवानों को उनके ही जनपद में नियुक्ति मिले। साथ ही, आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देकर उन्हें ‘फर्स्ट रिस्पॉन्स पर्सन’ के रूप में तैयार किया जा रहा है।
बाबा साहेब को किया नमन
संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी पहचान जाति, क्षेत्र या भाषा से नहीं, बल्कि ‘भारतीयता’ से होनी चाहिए। जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक हम केवल भारतीय हैं।
शहीद परिवारों को दी आर्थिक सुरक्षा
सीएम ने बताया कि सरकार जवानों के कल्याण के लिए संकल्पित है। अब तक दिवंगत हुए 2871 जवानों के आश्रितों को 143 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि दी जा चुकी है। वहीं, दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को 35 से 40 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जा रहा है।
उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारी सम्मानित
समारोह में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत अधिकारियों को सीएम ने सम्मानित किया। इनमें डिप्टी कमांडेंट जनरल विनय कुमार मिश्र, मंडलीय कमांडेंट घनश्याम चतुर्वेदी और कनिष्ठ प्रशिक्षक विनोद कुमार यादव (विशिष्ट सेवा) शामिल रहे। इसके अलावा विवेक कुमार सिंह, पीयूष कांत और राजकुमार आजाद समेत कई अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए।

सीएम योगी की 5 बड़ी बातें:

इलाज: होमगार्डों को मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा।

सुविधा: हर थाने में होमगार्ड्स के लिए बनेगा अलग कमरा।

भर्ती: 45,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, गृह जनपद में मिलेगी तैनाती।


तकनीक: ‘होमगार्ड मित्र ऐप’ से मिलेगी ड्यूटी और भत्ते की जानकारी।

सुरक्षा: ड्यूटी के दौरान निधन पर परिवार को 5 लाख की मदद और बीमा कवर।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version