यूपी में रोजगार महाकुंभ: 8वीं पास को भी 10 हजार की नौकरी, 170 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल

लखनऊ: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 अगस्त से तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 170 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवाओं को 50 हजार से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराएंगी।
सबसे खास बात यह है कि इसमें न्यूनतम कक्षा आठ पास युवाओं को भी 10 हजार रुपये तक की नौकरी मिलने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे।
पंजीकरण और पात्रता
इस मेले में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
साथ ही रोजगार महाकुंभ स्थल पर भी ऑन स्पॉट पंजीकरण और आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जरूरी दस्तावेज
मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधार कार्ड, सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल व फोटोकॉपी, और बायोडाटा साथ लाना होगा। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अधिकारियों ने दी जानकारी
जिला रोजगार सहायता अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। किसी भी असुविधा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है।
सहायक निदेशक सेवायोजन सूर्यकांत कुमार ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरी दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
आयोजन की तिथि और समय
तारीख: 26 से 28 अगस्त
स्थान: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ
समय: सुबह 10 बजे से
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



