उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति मुर्मू आज लखनऊ में: शहर में 6 घंटे रहेगा रूट डायवर्जन, एयरपोर्ट से वृंदावन योजना तक बदला ट्रैफिक प्लान; घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

• सुबह 11:30 से शाम 5:30 बजे तक लागू रहेगी रोक, एम्बुलेंस को मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर • ब्रह्माकुमारीज़ और स्काउट-गाइड के कार्यक्रम में होंगी शामिल, नो-फ्लाइंग जोन घोषित

लखनऊ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (28 नवंबर 2025) नवाबों के शहर लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। उनके आगमन को देखते हुए राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है और शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अगर आप आज घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें, क्योंकि सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक एयरपोर्ट, सुल्तानपुर रोड, राजभवन और वृंदावन योजना के आसपास के रास्तों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

राष्ट्रपति का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम राष्ट्रपति सुबह करीब 11:30 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पहुंचेंगी।

  1. दोपहर 12:00 बजे: सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन (ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र) जाएंगी। वहां ‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ थीम पर राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
  2. दोपहर (विश्राम): इसके बाद वे राजभवन में कुछ देर विश्राम करेंगी।
  3. दोपहर 2:00 बजे: वृंदावन योजना (डिफेंस एक्सपो स्थल) में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें नेशनल जंबूरी के समापन समारोह में शामिल होंगी, जहां 30 हजार से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।
  4. शाम: कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

इन रास्तों पर न जाएं (ट्रैफिक डायवर्जन प्लान)

लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थलों को ‘नो-फ्लाइंग जोन’ घोषित किया है। आम जनता से अपील की गई है कि वे वीआईपी रूट के बजाय वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

  • एयरपोर्ट/शहीद पथ: वीआईपी मोड़ से एयरपोर्ट के अंदर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा। वाहन ट्रांसपोर्ट नगर या पुरानी चुंगी होकर जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर रोड (गुलजार उपवन): गोसाईंगंज कस्बा तिराहा और अहिमामऊ अंडरपास से ब्रह्माकुमारी केंद्र की तरफ रास्ता बंद रहेगा। वाहन किसान पथ या शहीद पथ होकर जाएंगे।
  • राजभवन/हजरतगंज: बंदरियाबाग चौराहा, रॉयल होटल और हजरतगंज से राजभवन/डीएसओ की तरफ ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। वाहन गोल्फ क्लब, सिकंदरबाग या बर्लिंग्टन चौराहा होकर गुजरेंगे।
  • वृंदावन योजना: सेक्टर-14 नहर पुल, सेक्टर-19, सेक्टर-16 और सेक्टर-12 से कार्यक्रम स्थल की ओर सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहन तेलीबाग, रायबरेली रोड या कल्ली पश्चिम होकर जा सकेंगे।

नोट: आपातकालीन वाहनों (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था रहेगी।


(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button