राहुल मिश्रा सुसाइड केस: पत्नी, उसके बॉयफ्रेंड सहित तीन पर FIR
पुलिस ने पत्नी और सास को भेजा जेल

वाराणसी: शहर में चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाले राहुल मिश्रा की आत्महत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बेवफाई के शक और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर राहुल ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने टूटे हुए वैवाहिक जीवन का दर्द बयां किया।
जानकारी के मुताबिक, राहुल मिश्रा ने वर्ष 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड संध्या सिंह से प्रेम विवाह किया था। पिछले आठ महीनों से संध्या मायके में रह रही थी। इस दौरान राहुल को आरोप था कि संध्या किसी अन्य युवक से संबंध रखती है। वीडियो में राहुल ने कहा कि “मेरी पत्नी को कोई और होटल ले जाए, मुझे अच्छा नहीं लगता… मैं जीना चाहता था… मुझे मेरे बेटे से भी मिलने नहीं दिया गया।”
राहुल की माँ की तहरीर पर संध्या सिंह, उसके कथित बॉयफ्रेंड शुभम तथा संध्या की माँ के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संध्या और उसकी माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि शुभम की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, परिवार ने राहुल को न्याय दिलाने की मांग की है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



