लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को मिलेगी दुबई जैसी पहचान, LDA की हाईटेक योजनाएं तैयार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब विश्वस्तरीय शहरों की कतार में शामिल होने को तैयार है। योगी सरकार के नेतृत्व में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी को दुबई और पंचकूला की तर्ज पर विकसित करने की महात्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया है। वेलनेस सिटी, मेडिको सिटी और एडुटेक सिटी जैसी अत्याधुनिक परियोजनाओं के जरिए लखनऊ को एक नया स्वरूप मिलने जा रहा है।

1300 एकड़ में वेलनेस सिटी, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी को 1300 एकड़ में बसाया जाएगा। करीब 8000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस हाईटेक सिटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना केंद्र, मेडिकल रिसर्च सेंटर और डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना की जाएगी। वेलनेस सिटी का एक हिस्सा मेडिको सिटी कहलाएगा, जहां अमीनाबाद की प्रसिद्ध मेडिसिन मार्केट को भी स्थानांतरित किया जाएगा। यह योजना चिकित्सा पर्यटन को नया आयाम देगी।
मेडिको सिटी के अंतर्गत 2,000 से अधिक प्लॉट और 10,000 से ज्यादा फ्लैट बनाए जाएंगे। जमीन की दर 50,000 से 70,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। वर्ष 2025 के अंत तक रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है, जबकि पूरी योजना वर्ष 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

अनंत नगर में 100 एकड़ में एडुटेक सिटी, विश्वस्तरीय शिक्षा का केंद्र
एलडीए द्वारा मोहान रोड पर विकसित की जा रही अनंत नगर योजना का क्षेत्रफल 785 एकड़ है, जिसमें से 100 एकड़ में एडुटेक सिटी बनाई जाएगी। यह शिक्षा का हब बनेगा, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च और तकनीकी शिक्षा, मेडिकल संस्थान, यूनिवर्सिटी, स्कूल और रिसर्च सेंटर शामिल होंगे। योजना के तहत 10 हजार छात्रों और शिक्षकों के लिए हॉस्टल और फैकल्टी भवनों का निर्माण किया जाएगा। वर्ष 2027-28 तक यह प्रोजेक्ट भी पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
अनंत नगर योजना में दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू
अनंत नगर योजना के द्वितीय चरण में 332 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है, जो 10 अगस्त 2025 तक चलेगा। इसमें 112.5 से 450 वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। जमीन की कीमत 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। यह योजना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, एक्सप्रेस-वे और लखनऊ रिंग रोड से सीधे जुड़ी है।
इससे पहले पहले चरण में 334 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अप्रैल से 5 मई 2025 तक चला था, जिसमें 13,031 आवेदन प्राप्त हुए थे। 10-13 जून 2025 के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गए।
अनंत नगर: पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक शहर

अनंत नगर योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है। भूमिगत केबलिंग, चौड़ी सड़कें और 130 एकड़ में ग्रीन स्पेस इस योजना को विशेष बनाते हैं। लगभग डेढ़ लाख लोगों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें ग्रुप हाउसिंग के तहत 10 हजार फ्लैट और ईडब्ल्यूएस-एलआईजी श्रेणी के लिए 25 हजार से अधिक लोगों को आवास मिलेगा।
यह लखनऊ की पहली जीरो लिक्विड डिस्चार्ज योजना होगी, जिसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण-संवेदनशील सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराया जाएगा। फिलहाल अनंत नगर में पाइपलाइन, सड़कों और विद्युत आपूर्ति का कार्य प्रारंभ हो चुका है। आने वाले समय में यहां पुलिस थाना, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और अन्य शहरी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
लखनऊ अब सिर्फ नवाबी नगरी नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की पहचान बनेगा।
दुबई और पंचकुला की तर्ज पर विकसित हो रहे ये प्रोजेक्ट आने वाले वर्षों में लखनऊ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की तैयारी में हैं।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



