• गोसाईंगंज, माल और दुबग्गा में एलडीए की बड़ी कार्रवाई
• सस्ते प्लॉट के नाम पर जनता को ठग रहे थे बिल्डर, सड़कें और बाउंड्रीवॉल उखाड़ीं
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोग सावधान हो जाएं। कहीं आप जिसे अपनी जमा-पूंजी सौंप रहे हैं, वह अवैध जमीन तो नहीं? योगी सरकार की मंशा के अनुरूप लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बुधवार को अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा। एलडीए के प्रवर्तन दस्तों ने गोसाईंगंज, माल और दुबग्गा क्षेत्र में करीब 42 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही 10 अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जोन-1: 18 बीघा में चल रहा था खेल
एलडीए की प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव के नेतृत्व में टीम ने मुअज्जम नगर, दुलारमऊ, बाजूपुर और महमूदपुर इलाकों में कार्रवाई की। यहां हरगोविंद, सुधांशु सिंह, सजीव तिवारी, नादिर और मेसर्स अवध सिटी द्वारा बिना ले-आउट पास कराए धड़ल्ले से प्लाटिंग की जा रही थी। टीम ने यहां करीब 18 बीघा में फैले अवैध निर्माण, सड़कों और डिमार्केशन को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
जोन-7: 24 बीघा में 6 कॉलोनियां ध्वस्त
वहीं, जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार की टीम ने माल और दुबग्गा क्षेत्र में कहर बरपाया। यहां मोहम्मद रफी सिद्दीकी, मोहम्मद शकील, गुड्डू सैनी, तोताराम और महेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग लगभग 24 बीघा जमीन पर 6 अवैध कॉलोनियां बसा रहे थे। एलडीए ने मौके पर पहुंचकर इसे ध्वस्त करा दिया।
एलडीए की जनता को चेतावनी
एलडीए अधिकारियों का कहना है कि शहर के बाहरी (Outer) इलाकों में प्रॉपर्टी डीलर भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों का लालच देकर अवैध जमीन बेच रहे हैं। इन कॉलोनियों का न तो नक्शा पास होता है और न ही ये मानकों को पूरा करती हैं। बाद में जब कार्रवाई होती है, तो आम जनता का पैसा फंस जाता है। विभाग ने अपील की है कि प्लॉट खरीदने से पहले एलडीए से उसकी वैधता की जांच जरूर कर लें।

