लखनऊ में एलडीए की बड़ी कार्रवाई: 18 अवैध निर्माण सील, 10 बीघा में बसाई जा रही कॉलोनी ध्वस्त

लखनऊ: राजधानी में अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा पास कराए निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की सख्ती लगातार जारी है। शुक्रवार को एलडीए की टीमों ने शहर के कई हिस्सों में एक साथ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। इस दौरान 18 अवैध निर्माणों को सील किया गया, जबकि मोहनलालगंज में करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
गोमती नगर, बिजनौर और आशियाना में बड़ी कार्रवाई
एलडीए की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार सुबह गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, बिजनौर और आशियाना क्षेत्रों में अभियान चलाया, जहां अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण, बहुमंजिला इमारतें, कार वर्कशॉप और मोटर गैराज संचालित किए जा रहे थे।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव के अनुसार, गोमती नगर और विस्तार क्षेत्र में अवैध मोटर गैराज और कार वर्कशॉप के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई थी। चेतावनी के बावजूद कुछ संचालकों ने दोबारा व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं। एलडीए ने ऐसे 6 अवैध मोटर गैराजों को फिर से सील किया है।
इसके अलावा विराज खंड, विनीत खंड, तथा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 और सेक्टर-4 में चार अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया है।
बिजनौर और आशियाना में भी कार्रवाई तेज
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के ठकुराइनखेड़ा और बलवंतखेड़ा में आउटर रिंग रोड के पास बने पांच अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया है।
इसके साथ ही आशियाना और शहीद पथ क्षेत्र में तीन अवैध बहुमंजिला इमारतों को सील किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इन इमारतों का न तो नक्शा पास कराया गया था और न ही निर्माण मानकों का पालन किया गया था।
अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई
मोहनलालगंज क्षेत्र में एलडीए टीम ने करीब 10 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। बिना स्वीकृति के तेजी से काटी जा रही इस कॉलोनी में प्लॉट खरीदारों को भ्रमित कर बेची जा रही जमीनों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।
एलडीए की चेतावनी
प्राधिकरण ने साफ कहा है कि राजधानी में बिना अनुमोदन किसी भी प्रकार का निर्माण या व्यावसायिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जोनल टीमों को नियमित रूप से निरीक्षण करने और अवैध निर्माणों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



