• बचपन में जिसके साथ खेले, उसी की जान लेते वक्त नहीं कांपे हाथ • मां ने खोला राज: मौरंग की बोरियों से बांधकर ऑटो से ले गए थे शव, हत्या को बताया था आत्महत्या
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में जमीन के चंद टुकड़ों के लिए खून के रिश्तों का कत्ल कर दिया गया। यहां दो सगे भाइयों ने अपने एक मौसेरे भाई के साथ मिलकर तीसरे सगे भाई की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को मौरंग की बोरियों के साथ बांधकर नाले में फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या बता दिया। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस खूनी खेल का पर्दाफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल राधाकृष्ण खेड़ा निवासी अमित का शव गौतमखेड़ा स्थित बांक नाले में मिला था। एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय ने बताया कि शुरुआत में परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो पुलिस के होश उड़ गए। रिपोर्ट में अमित के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान मिले। विशेषज्ञों की सलाह के बाद यह साफ हो गया कि अमित की पिटाई से हत्या की गई थी और गला कसकर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी।
मां की आंखों के सामने हुआ खूनी खेल मृतक की मां जगदेई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 नवंबर की रात जमीन विवाद को लेकर अमित का झगड़ा उसके बड़े भाई बेचालाल, छोटे भाई प्रेम और भांजे मुकेश से हुआ था। तीनों ने मिलकर अमित को मौत के घाट उतार दिया।
मौरंग की बोरी से बांधा शव मां ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल किया। शव पानी में ऊपर न आए, इसके लिए उन्होंने दो बोरियों में मौरंग (बालू) भरी और शव को उससे बांधकर नाले में फेंक दिया। मां का पैर फ्रैक्चर है और आरोपियों ने उन्हें मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी, इसलिए वह डर गई थीं। बेटे के अंतिम संस्कार के बाद मां ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को सच्चाई बताई।
पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी भाई बेचालाल, प्रेम और मौसेरे भाई मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

