Site icon

लालू परिवार में भूचाल! किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य का ‘परिवार’ और ‘राजनीति’ छोड़ने का ऐलान, चप्पल मारने का भी आरोप

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ी टूट सामने आई है। लालू यादव को अपनी किडनी दान कर जीवन देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति और अपने परिवार दोनों से नाता तोड़ने का सनसनीखेज ऐलान कर दिया है।
रोहिणी आचार्य के विस्फोटक आरोप:


मीडिया और सोशल मीडिया पर किए गए अपने बयानों में, रोहिणी आचार्य ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं:
परिवार ने मुझे निकाला: रोहिणी ने कहा, “मेरा अब कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है।”
तेजस्वी के सलाहकारों पर निशाना: उन्होंने अपने इस कदम के लिए तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि “इन्हीं दोनों ने मुझसे ऐसा करने को कहा।”
चप्पल मारने का आरोप: रोहिणी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने RJD की हार के लिए इन दो नामों (संजय यादव और रमीज) का जिक्र किया, तो उन्हें गाली दी गई और चप्पल उठाकर मारा गया।

हार के बाद गहराया विवाद
रोहिणी आचार्य का यह ऐलान बिहार चुनाव में RJD को मिली बड़ी हार के तुरंत बाद आया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बयान ने लालू परिवार और पार्टी के अंदर चल रही गहरी कलह को सार्वजनिक कर दिया है।
रोहिणी ने अपने बयान में आगे कहा, “उन्हें (परिवार) जिम्मेदारी नहीं लेनी है, सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है? जाइए तेजस्वी, संजय और रमीज से पूछिए।”
यह खबर तेजी से बिहार की राजनीति में फैल रही है और RJD की आंतरिक एकता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
इस मामले पर और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें।

Exit mobile version