नई दिल्ली

लाल किला ब्लास्ट: शोएब और आमिर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा NIA रिमांड पर; ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का होगा पर्दाफाश

• शोएब 10 दिन और आमिर 7 दिन की रिमांड पर, आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ

• शोएब पर आतंकी उमर को विस्फोटक और पनाह देने का गंभीर आरोप

नई दिल्ली : देश की राजधानी को दहलाने वाले लाल किला कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार (26 नवंबर 2025) को दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार दो अहम आरोपियों—शोएब और आमिर राशिद अली—को एनआईए की रिमांड में भेज दिया है। जांच एजेंसी का मानना है कि इन दोनों से पूछताछ में आतंकी साजिश के कई गहरे राज बेपर्दा हो सकते हैं।

कोर्ट की कार्यवाही

बुधवार को एनआईए ने दोनों आरोपियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना की अदालत में पेश किया। एजेंसी ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए दोनों की कस्टडी की मांग की। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी शोएब को 10 दिन और आमिर राशिद अली को 7 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि आमिर इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पहला आरोपी है, जबकि शोएब 7वां आरोपी है।

शोएब: ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का मोहरा

जांच में फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब की भूमिका बेहद खतरनाक मानी जा रही है। एनआईए के मुताबिक, शोएब ने लाल किले के पास विस्फोटक से भरी कार ले जाने वाले आतंकी ‘डॉ. उमर उन नबी’ को न केवल अपने घर में पनाह दी थी, बल्कि उसे विस्फोटक सामग्री (Explosives) और लॉजिस्टिक्स भी मुहैया कराए थे।

जांच एजेंसियों ने शोएब को ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का हिस्सा बताया है। आरोप है कि उसने उमर को सुरक्षित रास्ता बताने और फरार होने में भी मदद की थी। उसकी कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

4 राज्यों में छापेमारी, नेटवर्क की तलाश

एनआईए ने अदालत को बताया कि वह आत्मघाती हमले के तार जोड़ने के लिए विभिन्न सुरागों पर काम कर रही है। शोएब का ताल्लुक किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से होने का शक है। इसी कड़ी में एनआईए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान शोएब और आमिर से नेटवर्क के मास्टरमाइंड के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button