दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में भीषण धमाका, 11 की मौत; गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘हर एंगल से होगी जांच’

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक जोरदार धमाके से दहल गई। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i-20 कार में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। धमाके की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम लगभग 7 बजे घटी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास से गुजर रहे कई पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में कुछ अन्य वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।”
10 मिनट में मौके पर पहुंची टीमें
गृह मंत्री ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। उन्होंने कहा, “एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं।”
अमित शाह ने यह भी बताया कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से भी बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया, “हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।”
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



