व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड्स पर ‘आतंकी हमला’, दो जवान गंभीर; ट्रंप भड़के, अफगानी शरणार्थियों की दोबारा जांच के आदेश

• राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे ‘राष्ट्र के विरुद्ध अपराध’ बताया, राजधानी में 500 अतिरिक्त सैनिक तैनात होंगे
• संदिग्ध अफगान नागरिक 2021 में आया था अमेरिका, बाइडन की नीतियों पर फिर उठे सवाल
वाशिंगटन : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में थैंक्सगिविंग अवकाश की पूर्व संध्या पर सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है। बुधवार दोपहर व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर तैनात वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो जवानों पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया। गोलीबारी में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर अत्यंत तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक “जघन्य आतंकवादी कृत्य” और “पूरे राष्ट्र के विरुद्ध अपराध” करार दिया है। इस हमले के बाद ट्रंप ने तत्काल प्रभाव से पेंटागन को अमेरिकी राजधानी में 500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
घात लगाकर किया गया हमला
अधिकारियों के अनुसार, यह हमला व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर तब हुआ जब नेशनल गार्ड के सदस्य अपनी ड्यूटी पर थे। अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई और एहतियात के तौर पर व्हाइट हाउस परिसर को तुरंत लॉक कर दिया गया। कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूरे इलाके में सघन जांच कर रही हैं। घटना के समय राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो क्लब में थे।
ट्रंप का बाइडन पर सीधा वार, अफगानियों की बढ़ेगी मुश्किल
इस हमले ने अमेरिका में राजनीतिक पारा भी चढ़ा दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक वीडियो संबोधन में कहा, “यह हमला मानवता के खिलाफ अपराध है।” उन्होंने इस घटना के तार पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की अफगानिस्तान नीति से जोड़े हैं।
ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बाइडन प्रशासन के दौरान अफगानिस्तान से अमेरिका में प्रवेश करने वाले हर एक नागरिक (‘एलियन’) की फिर से सख्त जांच (री-वेटिंग) की जाएगी। ट्रंप ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) को यकीन है कि संदिग्ध 2021 में अफगानिस्तान से ही अमेरिका में घुसा था। इस फैसले से अमेरिका में रह रहे हजारों अफगान शरणार्थियों की मुश्किलें बढ़ना तय है।
संदिग्ध अफगान नागरिक हिरासत में
न्याय विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि गोलीबारी की जांच ‘आतंकवादी कृत्य’ मानकर की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध भी घायल हुआ है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लकनवाल एक अफगान नागरिक है जो 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान अमेरिका आया था।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



