Site icon

सऊदी अरब में भीषण हादसा: उमरा यात्रियों से भरी बस डीज़ल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका

नई दिल्ली/रियाद: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मक्का से मदीना जा रही यात्रियों से भरी बस मदीना के पास एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षण में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। हादसा भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बस में मौजूद यात्रियों में ज्यादातर हैदराबाद के थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 40 से अधिक लोग मौके पर ही जलकर मारे गए, हालांकि आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है। कई शवों की पहचान आग की तीव्रता के कारण मुश्किल बताई जा रही है।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। राहत अभियान पूरी रात जारी रहा। इसी बीच, सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गया है और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। दूतावास ने संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: 8002440003

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, जबकि घायल यात्रियों की तलाश और पहचान प्रक्रिया जारी है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version