राजनीति

सपा का ‘प्रबल इंजन’: 2027 के लिए अखिलेश की ‘सात वादों वाली ट्रेन’ का पोस्टर जारी, PDA को दी नई परिभाषा

मुख्य बातें:

* सपा कार्यालय के बाहर लगे नए पोस्टर में अखिलेश यादव ‘प्रबल इंजन’ पर सवार

* ट्रेन के सात डिब्बों में लैपटॉप, पेंशन और एक्सप्रेस-वे समेत सात वादे किए गए

* पोस्टर में पीडीए (PDA) का नया मतलब बताया- ‘प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमनपसंद’

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की बिसात बिछनी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने ‘मिशन 2027’ की तैयारियों का आगाज़ करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है, जो पार्टी कार्यालय के बाहर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर के जरिए सपा ने न सिर्फ अपने चुनावी वादों की झलक पेश की है, बल्कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार के जवाब में ‘प्रबल इंजन’ का नारा भी दिया है।

पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में एक ट्रेन दिखाई गई है, जिसके इंजन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सवार हैं। इंजन पर लिखा है, “समाजवादी पार्टी एक इंजन मजबूत इंजन।” इस होर्डिंग का मुख्य नारा है, “फिर से चलेगी समृद्धि की बयार, जब 2027 में आयेगी प्रबल इंजन की सरकार।”

सात डिब्बों में सात वादे

इस ‘प्रबल इंजन’ वाली ट्रेन में सात डिब्बे जोड़े गए हैं, जिनमें सपा सरकार के सात प्रमुख वादों को दर्शाया गया है। ये वादे पार्टी की पिछली सरकार की योजनाओं पर आधारित हैं:

* मजबूत इंफ्रा स्ट्रक्चर

* डायल 100 सेवा

* आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे

* लखनऊ मेट्रो

* समाजवादी पेंशन योजना

* कन्या विद्या धन, शादी अनुदान

* लैपटॉप योजना

2027 पर नज़र, PDA का नया अर्थ

पोस्टर में ट्रेन का पिछला स्टेशन ‘लोकसभा 2022’ और अगला स्टेशन ‘विधान सभा 2027’ दिखाया गया है, जो पार्टी की भावी रणनीति को स्पष्ट करता है।

खास बात यह है कि इस होर्डिंग में सपा के बहुचर्चित ‘पीडीए’ (PDA) नारे को भी नया रूप दिया गया है। अब तक पीडीए का मतलब ‘पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक’ बताया जाता रहा है, लेकिन नए पोस्टर में इसका अर्थ ‘प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमनपसंद’ लिखा गया है।

जन्मदिन की बधाई और ‘डबल इंजन’ का जवाब

पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में जन्मदिन की बधाई भी दी गई है। हालांकि सपा कार्यकर्ता उनका जन्मदिन जुलाई में मना चुके हैं, लेकिन पोस्टरों में बधाई का सिलसिला जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार, यह पोस्टर राज्य की मौजूदा ‘डबल इंजन’ सरकार के खिलाफ ‘प्रबल इंजन’ सरकार का एक वैचारिक जवाब है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 25 मार्च 2027 तक है। अगला विधानसभा चुनाव मार्च 2027 में प्रस्तावित है, जिसमें अभी लगभग डेढ़ साल का समय बाकी है। लेकिन सपा ने इन पोस्टरों के जरिए चुनावी माहौल को गरमाना शुरू कर दिया है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button