सरकार की नींव हिला देगा कांग्रेस का अभियान : शकील अंसारी

सुलतानपुर: राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को तिकोनिया पार्क में हस्ताक्षर अभियान चलाया। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में आम नागरिक, बुद्धिजीवी और शिक्षक शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने की। “वोट चोर, गद्दी छोड़” नारे के तहत लोगों से समर्थन जुटाया गया। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि यह केवल हस्ताक्षर अभियान नहीं बल्कि जनता का घोषणा-पत्र है। जनता भाजपा की तानाशाही और धोखेबाजी को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह जन आंदोलन आने वाले समय में सरकार की नींव हिला देगा।

जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। जनादेश की चोरी लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कराया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर हर विरोधी स्वर को दबाने की कोशिश हो रही है।नेताओं ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान को 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली स्थित चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। इसमें करोड़ों की संख्या में हस्ताक्षर शामिल होंगे।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ नेता सलाहुद्दीन हाशमी, हौसिला प्रसाद भीम, रणजीत सिंह सलूजा, कमर खान, सुब्रत सिंह, आवेश अहमद, सुनील सिंह चौहान, हामिद राईनी, गुड्डू जायसवाल, सुरेश चंद्र मिश्र, अतीक अहमद, अवधेश गौतम, जाकिर हसन, मोहसिन सलीम, इमरान अहमद, इंतजार अहमद, शहबाज खान, श्याम लगन कोरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



