सुल्तानपुर: इसौली के उत्तरगांव में पीडीए पंचायत

बदहाल सड़कें, स्वास्थ्य व शिक्षा पर जताई चिंता
सुल्तानपुर: इसौली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 19 भीखी का पुरवा मजरे उत्तरगांव गणेशगंज में शुक्रवार को पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत की अध्यक्षता हरि प्रसाद विश्वकर्मा ने की, जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली।
बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम शंकर यादव ने कहा कि पीडीए का उद्देश्य जनता की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करना है। उन्होंने ज़ोर दिया कि संगठन तभी मजबूत होगा, जब कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचकर जनता से जुड़े मुद्दों को समझेंगे और समाधान के लिए पहल करेंगे।
पंचायत में ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कें, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियाँ और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
इस मौके पर सूरज यादव, बेद प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार बनवासी, हरि प्रकाश विश्वकर्मा, श्याम लाल, राम केवल, विकास कुमार, मनीष, रमेश, निमित साहू, मोनू, जगदीश मौर्य, प्रमोद कुमार यादव, जमुना प्रसाद, विजय कुमार मौर्य, राकेश कुमार मौर्य और शिवा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



