सुल्तानपुर: सीएम कंपोजिट विद्यालय के निर्माण की हकीकत परखने पहुंची लखनऊ टीम, सरिया-सीमेंट के सैंपल जब्त

* हलियापुर में बन रहे ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ पर शासन की नजर, औचक निरीक्षण से हड़कंप
सुल्तानपुर: जिले में शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए बन रहे ‘मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल विद्यालय’ के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर शासन अब सख्त मूड में है। शुक्रवार को सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील स्थित हलियापुर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए लखनऊ प्लानिंग विभाग की टीम अचानक आ धमकी। इस औचक निरीक्षण से कार्यस्थल पर हड़कंप मच गया।

23 करोड़ के प्रोजेक्ट की बारीकी से जांच
हलियापुर में करीब 23 करोड़ 60 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस हो और निर्माण उच्च कोटि का हो। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को लखनऊ से आए प्लानिंग विभाग के अधिकारी रवि शंकर ने साइट का सघन निरीक्षण किया।
मौके से लिए गए निर्माण सामग्री के नमूने
निरीक्षण महज कागजी नहीं था। अधिकारी रवि शंकर ने खुद निर्माण में इस्तेमाल हो रही ईंट, सीमेंट, मोरंग, बालू और सरिया की जांच की और मौके से ही इनके नमूने (सैंपल) एकत्र किए। इन नमूनों को अब प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम ने स्पष्ट किया कि निर्माण सामग्री की ‘क्वालिटी टेस्टिंग’ तेज कर दी गई है।
“गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तय”
निरीक्षण टीम ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि मानकों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर लैब रिपोर्ट में सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई गई, तो संबंधित कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों पर गाज गिरना तय है।
अधिकारियों का जमावड़ा
इस सघन जांच के दौरान स्थानीय विभागीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बल्दीराय श्याम बिहारी, डीसी निर्माण हरि शंकर और रमेश मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने निर्माण की प्रगति की जानकारी लखनऊ टीम को दी।
* प्रोजेक्ट: मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल विद्यालय (लागत: 23.60 करोड़)।
* स्थान: हलियापुर, बल्दीराय तहसील, सुल्तानपुर।
* कार्यवाई: लखनऊ प्लानिंग टीम द्वारा औचक निरीक्षण और मटेरियल सैंपलिंग।
* चेतावनी: गुणवत्ता में कमी मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



