वाराणसी: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित गुरदासपुर ग्राम पंचायत में ‘पीडीए चौपाल’ का आयोजन किया। ग्राम प्रधान अजय कुमार बिंद के आवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर क्षेत्र के विकास को ठप्प करने और जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा, “जब तक सेवापुरी से भाजपा को हराया नहीं जाएगा, तब तक पिछले 10 वर्षों से रुका हुआ विकास आगे नहीं बढ़ेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में गरीबों का शोषण हो रहा है और किसानों की भूमि को कौड़ियों के दाम पर खरीदकर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। पटेल ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार हो चुके हैं और वर्तमान सरकार केवल पूंजीपतियों के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।
इस बैठक की अध्यक्षता सपा के विधानसभा अध्यक्ष पखंडी राम बिंद ने की और संचालन महासचिव राजेश यादव ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री कन्हैया लाल राजभर, प्रमोद यादव, हरिनाथ पटेल, सोमारु बिंद, जनार्दन पटेल, हाजी कमालुद्दीन, रेवती रमन पटेल, भरत यादव, राम सिंह यादव, राजाराम बिंद, और रामनरेश भारती सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

