• नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ हिट सीरीज का आखिरी सीजन (वॉल्यूम 1)
• सिनेमेटोग्राफी और एक्टिंग की तारीफ, लेकिन स्क्रीनप्ले को बताया ‘उलझा हुआ’
नई दिल्ली: द डफर ब्रदर्स की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ (Stranger Things) का 5वां और आखिरी सीजन 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली इस सीरीज को लेकर इंटरनेट पर तगड़ी चर्चा है। हालांकि, इस बार मामला एकतरफा नहीं है। जहां कुछ फैंस इसे ‘परफेक्ट’ बता रहे हैं, वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिसे हॉकिंस की यह आखिरी लड़ाई कुछ खास रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर नेटिजंस के मिक्सड रिव्यूज की बाढ़ आ गई है।
एक्टिंग और विजुअल्स पर मिले पूरे नंबर
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने शो की सिनेमेटोग्राफी और स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “स्टारकास्ट की एक्टिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और सीन्स को डिलीवर करने का तरीका… सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट है।” विशेष रूप से अभिनेत्री माया हॉक (रॉबिन) के अभिनय की खूब सराहना हो रही है। डफर ब्रदर्स के डायरेक्शन को भी फैंस ने ‘मास्टरपीस’ करार दिया है।
विल बायर का नया अवतार: सबसे बड़ा सरप्राइज
सोशल मीडिया पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ के वॉल्यूम 1 को लेकर जो सबसे बड़ी चर्चा (Spoiler Alert) है, वह है विल बायर का किरदार। नेटिजंस ने खुलासा किया है कि इस सीजन में विल बायर के पास ‘सुपर पावर्स’ देखने को मिल रही हैं। एक वायरल क्लिप में विल अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर अपनी मां, भाई और दोस्तों को बचाता हुआ नजर आ रहा है। फैंस इसे सीरीज का सबसे रोमांचक हिस्सा मान रहे हैं।
आलोचना: ‘कहानी उलझी हुई और धीमी है’
तारीफों के बीच, शो को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कई दर्शकों ने शिकायत की है कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद कहानी की रफ्तार (Pace) बहुत धीमी है। एक निराश यूजर ने लिखा, “एक्टिंग और इफेक्ट्स तो ठीक हैं, लेकिन स्टोरी, एडिटिंग और हर एक चीज काफी उलझी हुई (Mixed up) लगी। इससे ज्यादा रैंडम और नॉनसेंस शो मैंने आज तक नहीं देखा।” दर्शकों का कहना है कि प्लॉट का मोमेंटम बार-बार टूट रहा है, जिससे बोरियत महसूस होती है।
न्यू ईयर पर आएगा फाइनल पार्ट
मेकर्स ने इस आखिरी सीजन को दो हिस्सों में बांटा है। 26 नवंबर को इसका वॉल्यूम 1 रिलीज किया गया है, जबकि कहानी का अंत यानी ‘वॉल्यूम 2’ न्यू ईयर ईव (नए साल की पूर्व संध्या) पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब देखना होगा कि क्या दूसरा हिस्सा निराश फैंस को मना पाएगा?
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइब करें। अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते हैं : mirrorindnews@gmail.com

