Site icon

हापुड़: विवाहिता लापता, भाई ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप

हापुड़: थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी एक विवाहिता 24 जुलाई से लापता है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और अब उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सतपाल निवासी गांव खैरपुर तिल, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर ने हाफिजपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन आरती की शादी करीब छह वर्ष पूर्व संजय निवासी बड़ौदा सिहानी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से बाइक की मांग को लेकर आरती को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़ित के अनुसार, 24 जुलाई को बहन ने उसे फोन कर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों की जानकारी दी और रोते हुए मदद की गुहार लगाई। सतपाल के समझाने पर वह शांत तो हो गई, लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। परिजनों ने ससुराल पक्ष से बार-बार संपर्क किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सतपाल ने आशंका जताई है कि उसकी बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि विवाहिता के पति द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। अब पीड़िता के भाई की तहरीर भी प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version