हिमाचल में भारी तबाही का जायजा लेने 9 सितंबर को आएंगे पीएम मोदी, विपक्ष ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
शिमला/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को राज्य का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और धर्मशाला में एक समीक्षा बैठमें शामिल होंगे, जहां वे नुकसान की पूरी रिपोर्ट लेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही केंद्र की दो टीमें नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल पहुंच चुकी हैं। एक टीम कुल्लू और दूसरी चंबा में स्थिति का जायजा ले रही है।
4000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 366 लोगों की मौत
राज्य में मानसून के दौरान आई आपदा से अब तक 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है और 366 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक नुकसान कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना और कुल्लू जिलों में हुआ है।
सरकार पर हमलावर हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी धर्मशाला में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। उन्होंने आपदा प्रबंधन में सुक्खू सरकार की धीमी गति पर नाराजगी जताई। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को बसाने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है और राहत कार्य बहुत धीमी गति से चल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें बंद होने के कारण बागवान अपनी सेब की फसल नहीं तोड़ पा रहे हैं, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कोई उचित कदम नहीं उठाया है।
जयराम ठाकुर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “सुक्खू सरकार केवल लोगों से उनके अधिकार छीनना जानती है।” उन्होंने कर्मचारियों के डीए, मेडिकल बिल, हायर ग्रेड पे और कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती को ‘जॉब ट्रेनी’ बनाने जैसे फैसलों की आलोचना की।
प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बांटी राहत सामग्री
जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र सिराज के बगड़ाथाच और बहल सैंज के खुनाची गांव का दौरा भी किया। भूस्खलन से इस गांव के 50 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 12 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़क बंद होने के कारण यहां भी सेब की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें राहत सामग्री भी बांटी।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए www.mirrorindnews.com पर विजिट करें। वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe,like & share करें। अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए आप हमे Email: mirrorindnews@gmail.com कर सकते है l



