हेडलाइन: ‘घुसपैठियों के लिए नहीं बिछेगी रेड कार्पेट’: सीएम योगी ने लिखी खुली चिट्ठी

* यूपी में अवैध घुसपैठियों पर आर-पार के मूड में सरकार, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर
* मेरठ में 500 क्षमता वाला सेंटर बनाने के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का दिया हवाला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार ने अब निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे प्रदेश की जनता से संवाद स्थापित करते हुए एक खुली चिट्ठी— ‘योगी की पाती’ लिखी है। इसमें उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी व्यक्ति को घरेलू या व्यावसायिक काम पर रखने से पहले उसकी पहचान (Identity) की पुष्टि अवश्य कर लें।
“संसाधनों पर हक नागरिकों का, घुसपैठियों का नहीं”
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में माननीय सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए लिखा कि “घुसपैठियों के लिए लाल कालीन (Red Carpet) नहीं बिछाई जा सकती।” उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के संसाधनों पर अधिकार यहां के मूल नागरिकों का है। सरकारी योजनाओं का लाभ वंचितों को मिलना चाहिए, न कि अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को। इसी उद्देश्य से प्रदेश भर में दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर
सरकार की सख्ती केवल कागजों तक सीमित नहीं है। चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में संदिग्ध नागरिकों की पहचान होने के बाद सरकार ने इन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी तेज कर दी है।
* योजना: प्रदेश के प्रत्येक मंडल में डिटेंशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
* ताज़ा कार्रवाई: मेरठ के जिलाधिकारी ने हाल ही में नगर आयुक्त को गाजियाबाद के नंदग्राम की तर्ज पर डिटेंशन सेंटर के लिए तत्काल जगह चिह्नित करने का आदेश दिया है। यहां कम से कम 500 विदेशी नागरिकों को रखने की व्यवस्था होगी।
जनता से सीएम की सीधी अपील
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट और अपनी चिट्ठी के जरिए कहा, “प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं जागरूक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहें। घरेलू या व्यावसायिक कार्यों में किसी को भी नियोजित करने से पहले उसकी पहचान सुनिश्चित करें, क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।”
* सख्ती: रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू।
* निर्देश: सभी नगरीय निकायों को संदिग्धों की सूची तैयार करने को कहा गया।
* अपील: नौकर, ड्राइवर या कर्मचारी रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन और आईडी चेक करें।
* तैयारी: घुसपैठियों को पहले डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा, फिर डिपोर्ट (बाहर) किया जाएगा।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



