Site icon

3383 करोड़ की संपत्ति के साथ बीजेपी के पराग शाह देश के सबसे अमीर विधायक; टॉप-5 लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गजों का भी जलवा

• देश के सबसे गरीब विधायक के पास कुल जमा पूंजी मात्र 1,700 रुपये

• एडीआर (ADR) की रिपोर्ट में खुलासा: कर्नाटक और आंध्र प्रदेश अमीर विधायकों के गढ़

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में धनबल का बोलबाला किस कदर है, इसका अंदाजा हाल ही में आई ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) की रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सबसे अमीर विधायक के पास 3,383 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि सबसे गरीब विधायक के पास मात्र 1,700 रुपये हैं। अमीर और गरीब के बीच की यह खाई हैरान करने वाली है।

कौन हैं नंबर 1?

लिस्ट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र की घाटकोपर ईस्ट सीट से बीजेपी विधायक पराग शाह का नाम है। वह एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर हैं और ‘मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ के संस्थापक हैं। उनकी कुल संपत्ति 3,383 करोड़ रुपये आंकी गई है।

टॉप-5 रईस विधायकों की लिस्ट

दौलत के मामले में दूसरे नंबर पर कर्नाटक के डी.के. शिवकुमार (कांग्रेस) हैं, जिनके पास 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

देखें टॉप 5 का ब्यौरा:

  1. पराग शाह (BJP, महाराष्ट्र): ₹3,383 करोड़
  2. डी.के. शिवकुमार (Congress, कर्नाटक): ₹1,413 करोड़
  3. के.एच. पुत्तस्वामी गौड़ा (निर्दलीय, कर्नाटक): ₹1,267 करोड़
  4. प्रिय कृष्णा (Congress, कर्नाटक): ₹1,156 करोड़
  5. एन. चंद्रबाबू नायडू (TDP, आंध्र प्रदेश): ₹931 करोड़

सबसे गरीब विधायक कौन?

अमीरी के इन आंकड़ों के बीच पश्चिम बंगाल के एक विधायक ने सादगी की मिसाल पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी विधायक निर्मल कुमार धारा देश के सबसे गरीब विधायक हैं, जिनकी कुल संपत्ति केवल 1,700 रुपये दर्ज की गई है।

किस पार्टी के विधायक ज्यादा अमीर?

आंकड़ों पर नजर डालें तो कांग्रेस के विधायकों की ‘औसत संपत्ति’ बीजेपी से ज्यादा है।

राज्यों की बात करें तो दक्षिण भारत के राज्य—विशेषकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश—अमीर विधायकों के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। कर्नाटक के 31 विधायकों की कुल संपत्ति 14,000 करोड़ रुपये से अधिक है।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version