बागपत में कबूतर उड़ाने को लेकर हिंसक विवाद, छतों से बरसे ईंट-पत्थर, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश: बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा चौकी के पास सोमवार को कबूतर उड़ाने के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पुराना कस्बा चौकी क्षेत्र में रहने वाले अनस और अब्दुल वाहिद कबूतरबाजी के शौकीन हैं। सोमवार को कबूतर उड़ाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों ओर से छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए गए।

सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 36 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि संकरी गली के दोनों ओर घरों की छतों से लोग हाथ में ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर फेंक रहे हैं। एक वीडियो में पथराव के दौरान घायल हुई महिला को सहारा देकर ले जाते हुए भी दिखाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। बताया गया कि कबूतर उड़ाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया। पीड़ितों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



