बिग बॉस’ के मंच से सलमान का पलटवार, बिना नाम लिए बोले- ‘जिनके पास काम नहीं, वो…’

बॉलीवुड: ‘भाईजान’ सलमान खान ने आखिरकार फिल्ममेकर अभिनव कश्यप द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान ने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सीधे तौर पर अभिनव कश्यप को दिया गया मुंहतोड़ जवाब माना जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान, जब एक कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने जन्मदिन के तोहफे के रूप में मुंबई में सलमान से परिवार जैसा साथ और सुरक्षा मांगी, तो सलमान ने इस पर एक चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जो सब मेरे साथ अटैच हुए हैं या हुए थे, आजकल उनकी भी बज रही है। बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं… अब वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते।”
सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “आजकल लोग पॉडकास्ट में आके ऊटपटांग बातें करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मेरा आप सभी से अनुरोध है- प्लीज कोई काम कर लो।”
अभिनव कश्यप के गंभीर आरोप
आपको बता दें कि फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप पिछले काफी समय से अपने इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सलमान को ‘गुंडा’ कहने से लेकर उनके परिवार को ‘अपराधी’ तक बताया है। अभिनव ने यह भी दावा किया था कि सलमान की वजह से उनके भाई अनुराग कश्यप को फिल्म ‘तेरे नाम’ से निकाल दिया गया था।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
हालांकि सलमान खान ने अपने बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स और उनके फैंस का मानना है कि यह इशारा सीधे तौर पर अभिनव कश्यप के लिए था। फैंस इसे “भाईजान का करारा जवाब” बता रहे हैं और इस बयान के बाद यह मामला और भी गरमा गया है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



