सुल्तानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा, प्रधान के भतीजे की मौत

सुल्तानपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला। पांचोंपीरन कस्बे के पास बस ने एक खड़ी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंगना कोल ग़ालिब शहीद गांव के प्रधान इम्तियाज अहमद उर्फ भट्टू के भतीजे के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह प्रधान इम्तियाज अहमद का भतीजा अपनी बाइक लेकर नगर कोतवाली के पांचोंपीरन कस्बे में खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा।
आस-पास के लोगों ने फौरन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव में मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक प्रधान का भतीजा था, जिसके कारण परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया, चालक फरार
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे को अंजाम देने के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



