सहारनपुर: अयोध्या और काशी में धमाके की साजिश नाकाम, यूपी में दो टेरर मॉड्यूल बेनकाब

सहारनपुर: देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद आतंकियों से पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और गुजरात ATS की संयुक्त जांच में सामने आए इनपुट्स के आधार पर पता चला है कि आतंकियों का असली निशाना अयोध्या और काशी थे।
दो टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश
यूपी के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में राज्य में दो अलग-अलग टेरर मॉड्यूल सक्रिय थे।
एक मॉड्यूल को गुजरात ATS ने नाकाम किया
दूसरा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ लिया
एजेंसियों को संदेह है कि लगातार कार्रवाई के चलते आतंकियों ने अपना प्लान बदला और हड़बड़ी में दिल्ली में धमाका हुआ। जांच में पाया गया कि विस्फोट में न तो टाइमर का इस्तेमाल था और न ही किसी विशेष तकनीक का—जिससे यह साफ है कि वारदात जल्दबाज़ी में हुई।
तब्लीगी जमात की आड़ में गतिविधियों का इनपुट
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट दिया था कि तब्लीगी जमात की आड़ में कुछ लोग बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
इसके बाद DGP मुख्यालय से निर्देश पर पूरे यूपी में तब्लीगी जमात से जुड़े कुछ लोगों की निगरानी शुरू कर दी गई थी।
यूपी से सक्रिय आतंकी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई
गुजरात ATS, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी से आतंकी गतिविधियों में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें—
लखनऊ के रहने वाले भाई-बहन डॉ. शाहीन शाहीद और डॉ. परवेज
डॉ. आदिल (जम्मू-कश्मीर निवासी, सहारनपुर के एक प्रसिद्ध अस्पताल में कार्यरत)
शामली का आजाद सुलेमान शेख
लखीमपुर का मोहम्मद सुहैल
इनकी भूमिका को लेकर एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं।
अयोध्या और काशी को निशाना बनाने की साजिश
जांच के शुरुआती निष्कर्ष बताते हैं कि आतंकियों का मुख्य उद्देश्य अयोध्या और काशी में धमाके करना था। लेकिन लगातार एजेंसी कार्रवाई और मॉड्यूल के पकड़े जाने की वजह से उनका प्लान विफल हो गया।
सुरक्षा एजेंसियां वर्तमान में सभी गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही हैं और अन्य संबंधित मॉड्यूल के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं। यूपी सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा और सख्त कर दी है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



