विदेश

हांगकांग: रिहायशी इमारतें बनीं धधकती चिता, 44 की मौत और 279 लापता; अपनों को खोजते लोगों का फूटा गुस्सा

• ताई पो जिले में मातम: ‘सरकार अक्षम है, हमें मरने के लिए छोड़ दिया’

• बांस के मचानों से फैली आग, 1000 से ज्यादा लोग रेस्क्यू, सैकड़ों की तलाश जारी

हांगकांग/ताई पो: चीन के हांगकांग में बुधवार को एक रिहायशी इलाके में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। ताई पो जिले के ‘वांग फुक कोर्ट’ हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के 8 ब्लॉक आग की लपटों में घिर गए। इस त्रासदी में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 279 लोग अभी भी लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। अपनों को खो चुके और बेघर हुए लोगों में दुख के साथ-साथ सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश भी है।

‘यह तबाही है… आंखों के सामने लाशें निकलीं’

घटनास्थल पर मौजूद स्टूडेंट थॉमस लियू ने मंजर को बयां करते हुए कहा, “यह एक तबाही है।” उन्होंने बताया कि इमारत के करीब घना धुआं और शरीर को चुभने वाली गर्मी थी। थॉमस ने अपनी आंखों के सामने मलबे से शवों को बाहर निकाले जाते देखा।

वहीं, 40 साल से वहां रह रहे 66 वर्षीय हैरी चेयुंग ने बताया, “मैंने बहुत जोर की आवाज सुनी और लपटें देखीं। मैं बस अपनी चीजें समेटकर भागा। मुझे नहीं पता आज रात मैं कहां सोऊंगा, मेरा घर शायद अब नहीं बचा।”

लापता लोगों के लिए फोन पर गुहार

ताई पो जिले की काउंसलर मुई सियू-फुंग ने बताया कि उनके पास लगातार रोते-बिलखते लोगों के फोन आ रहे हैं। लोग व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर बता रहे हैं कि उनके रिश्तेदार अब भी अंदर फंसे हैं। मिस कम नाम की एक निवासी ने रुंधे गले से बताया कि उनकी एक दोस्त, जिन्हें दोपहर में सोने की आदत थी, शायद नींद में ही आग की चपेट में आ गईं। उनकी बेटियों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सरकार पर फूटा गुस्सा: ‘जंगल की आग होती तो हेलिकॉप्टर आते’

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है। एक बुजुर्ग महिला मिस पून ने तीखा सवाल किया, “जब जंगल में आग लगती है तो वे हेलिकॉप्टर भेजते हैं, पानी गिराते हैं, लेकिन यहां हमें जलने के लिए क्यों छोड़ दिया गया? फायर स्टेशन पास में था, फिर भी आग फैलती गई।” लोगों ने सरकार को ‘अक्षम’ बताया है।

बांस के मचान बने बारूद?

आग इतनी तेजी से क्यों फैली, इसका आधिकारिक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इमारतों की मरम्मत के लिए चारों तरफ लगाए गए बांस के मचान (Bamboo Scaffolding) ने आग को भड़काने में घी का काम किया। पुलिस ने अब तक 1,000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है। हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा है कि प्रभावितों की मदद की जा रही है, लेकिन लोग प्रशासन की सुस्त रफ्तार से ‘बेहद टूट चुके’ हैं।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button