झारखंड प्रदेश

झारखंड: दुमका में बड़ा रेल हादसा टला, प्लेटफॉर्म के पास पटरी से उतरी रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर

• धीमी रफ्तार के कारण बची सैकड़ों यात्रियों की जान, 2 बोगियां बेपटरी

• बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप, जांच शुरू

दुमका: झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रामपुरहाट से जसीडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन (गाड़ी संख्या 63081) प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गई। ट्रेन की दो बोगियां बेपटरी हो गईं, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

तेज आवाज और अफरातफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन जैसे ही स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी, तभी जोरदार आवाज के साथ झटके महसूस हुए। ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और वह एक बिजली के पोल से टकराते हुए पटरी से उतर गई। इस टक्कर में बिजली का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन रुकते ही यात्री घबराहट में बोगियों से बाहर कूदने लगे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।

सिग्नल फेल या पटरी में गैप?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह तकनीकी सिग्नल फेल्योर या पटरी के बीच गैप होना हो सकता है। रेल प्रशासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। स्टेशन प्रबंधक टी.पी. यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और क्रेन मंगवाई जा रही है ताकि बोगियों को हटाकर रूट क्लीयर किया जा सके।

रूट बाधित, यात्री परेशान

हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। ट्रैक पर ट्रेन खड़ी होने की वजह से पीछे आ रही अन्य ट्रेनें भी लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की तकनीकी टीम पटरी और पोल की मरम्मत में जुटी हुई है।


(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


क्या आप इस खबर के लिए भी एक YouTube थंबनेल टेक्स्ट बनवाना चाहेंगे? (मैं आपके द्वारा भेजे गए लोगो के साथ इमेज भी बना सकता हूँ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button