उत्तर प्रदेश

दुबई से शुभम जायसवाल का वीडियो बम: अखिलेश से कहा- राजनीति न करें, सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

● 13 मिनट के वीडियो में दी सफाई: बोला- न जहरीली दवा बेची, न बच्चों की मौत का जिम्मेदार
● ड्रग विभाग के अफसरों पर लगाए वसूली के आरोप, कहा- डर के कारण नहीं आ रहा सामने


लखनऊ: कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार और काली कमाई के आरोपों में घिरे शुभम जायसवाल ने दुबई से एक वीडियो जारी कर प्रशासनिक और सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। 13 मिनट के इस वीडियो में शुभम ने खुद को निर्दोष बताते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से अपील की है कि वे इस मामले में बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित न करें। वहीं, उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जहरीली नहीं, सामान्य दवा बेची’
इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो में शुभम काफी परेशान नजर आ रहा है। उसने कहा, “न्यूज़ चैनलों और नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे बारे में गलत कहा जा रहा है। मैंने कोई जहरीली सिरप या नकली दवा नहीं बेची है।”
अपनी सफाई में उसने कहा कि वह एबोट कंपनी की ‘फेंसाडील’ सिरप सप्लाई करता था, जो खांसी की सामान्य दवा है और आबकारी श्रेणी में नहीं आती। उसने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
सारे काम नियम से किए’
शुभम ने वीडियो में आरटीआई (RTI) का हवाला देते हुए दावा किया कि उसने सारे काम नियमों के तहत किए हैं। उसने कहा, “नियम के मुताबिक दवा सिर्फ लाइसेंस धारियों को बेचनी थी और भुगतान बैंक खाते में लेना था, मैंने वही किया। इस दवा के स्टॉक या बिक्री को लेकर सरकार का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।”
ड्रग विभाग और पुलिस पर गंभीर आरोप
शुभम ने गाजियाबाद और सोनभद्र में पकड़ी गई दवाओं की खेप से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह माल उसकी फर्म ‘शैली ट्रेडर्स’ का नहीं, बल्कि दिल्ली की किसी फर्म का था। उसने ड्रग विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पैसे की डिमांड पूरी न करने पर उसे जबरन फंसाया जा रहा है।
राजा ज्योति आनंद की मौत पर सफाई
वीडियो में शुभम ने राजा ज्योति आनंद सिंह की मौत में अपना हाथ होने से साफ इनकार किया। उसने कहा कि उनकी मौत अत्यधिक शराब पीने की वजह से हुई थी, लेकिन अब उनके परिवार वाले उसे पैसे के लिए धमका रहे हैं।
डर के कारण छिपा हूँ: शुभम
अंत में शुभम ने कहा कि वह डर के कारण सामने नहीं आ रहा है। उसने सीएम योगी से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके।


वीडियो में शुभम के 3 बड़े दावे:


सियासत: अखिलेश यादव मेरा नाम लेकर राजनीति न करें।
कारोबार: मैंने सिर्फ लाइसेंस होल्डर्स को दवा बेची, भुगतान भी बैंक से लिया।
साजिश: ड्रग विभाग ने घूस न देने पर मुझे झूठे केस में फंसाया।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button