लखनऊ में गरजा LDA का बुलडोजर: 60 बीघा जमीन पर बसाई जा रही 8 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

गोसाईंगंज और काकोरी में चला बड़ा अभियान, भू-माफियाओं में हड़कंप
उपाध्यक्ष के निर्देश पर दो जोनों की टीमों ने की संयुक्त कार्रवाई
लखनऊ: राजधानी में अवैध निर्माण और बिना नक्शा पास कराए बसाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गुरुवार को अब तक की बड़ी कार्रवाई की। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए करीब 60 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही 8 अवैध कॉलोनियों को मलबे में तब्दील कर दिया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के सख्त निर्देशों के बाद प्रवर्तन जोन-1 और जोन-3 की टीमों ने यह संयुक्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वाले डेवलपर्स और भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
गोसाईंगंज: 30 बीघा में चल रहा था अवैध खेल
कार्रवाई की शुरुआत गोसाईंगंज क्षेत्र से हुई। जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि उनकी टीम ने महमूदपुर में नाजपुर मार्केट के पास छापा मारा, जहां दिनेश पाल और उनके सहयोगियों द्वारा 5 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा, सल्लाहीमऊ गांव में सुधीर रावत और हृदय नारायण द्वारा 25 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलाया गया। यहां बनाई गई सड़कें, नालियां और बाउंड्री वॉल पूरी तरह ध्वस्त कर दी गईं।
काकोरी: 5 स्थानों पर कार्रवाई, 30 बीघा जमीन कराई खाली
दूसरी तरफ, काकोरी क्षेत्र में भी एलडीए का पीला पंजा चला। जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम ने नक्टौरा और अलिया गांवों में धावा बोला। यहां राधेश्याम, अम्बरेन्द्र कुमार, नरेश, मोहम्मद इरफान, केसरी नंदन और मेसर्स अन्नापूर्णा प्रॉपर्टीज द्वारा करीब 30 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि इन कॉलोनियों का कोई भी तलपट मानचित्र (Layout Map) प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
आम जनता को सलाह
एलडीए अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे लुभावने विज्ञापनों के झांसे में न आएं। किसी भी कॉलोनी में प्लॉट या मकान खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह प्रोजेक्ट एलडीए या रेरा (RERA) से स्वीकृत है या नहीं, अन्यथा उनकी गाढ़ी कमाई फंस सकती है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



