विदेश

अमेरिका में जलजला: 6.0 की तीव्रता से दहला अलास्का, 4 साल बाद आया इतना तेज भूकंप

• सुबह 8:11 बजे महसूस किए गए झटके, सुनामी का खतरा नहीं • एंकोरेज से 108 किमी दूर था केंद्र, लोगों में दहशत का माहौल

वाशिंगटन/एंकोरेज: अमेरिका का अलास्का राज्य गुरुवार सुबह भूकंप के जोरदार झटकों से दहल उठा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। यह पिछले चार सालों में दक्षिण-मध्य अलास्का में महसूस किया गया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए, हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

सुबह की नींद में थे लोग, तभी डोली धरती जानकारी के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:11 बजे आया। उस वक्त अलास्का के एंकोरेज (Anchorage) महानगरीय इलाके में लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे। अचानक धरती हिलने से अफरातफरी मच गई।

USGS के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र सुसीटना (Susitna) के उत्तर-पश्चिम में करीब 12 किलोमीटर दूर था, जो एंकोरेज शहर से लगभग 108 किलोमीटर की दूरी पर है। इसकी गहराई जमीन से करीब 69 किलोमीटर नीचे बताई गई है।

सुनामी का खतरा नहीं भूकंप के तुरंत बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली (U.S. Tsunami Warning System) ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। स्थानीय टीवी चैनल KTUU की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 2021 के बाद से इस क्षेत्र में आया सबसे बड़ा झटका है।

भूकंप का गढ़ है अलास्का गौरतलब है कि अलास्का दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों (Seismic Zones) में से एक है। यहां टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण अक्सर धरती डोलती रहती है। आंकड़ों के मुताबिक, यहां लगभग हर साल 7.0 तीव्रता के बराबर का एक बड़ा भूकंप आता ही है।


(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button