पति को मारकर नीले ड्रम में छिपाने की आरोपी मुस्कान ने जेल में दिया बेटी को जन्म, मृत पति के जन्मदिन पर हुई डिलीवरी

मेरठ: शहर के चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में रहते हुए मेडिकल कॉलेज में एक बेटी को जन्म दिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि बच्ची का जन्म उसकी मृत पति सौरभ राजपूत के जन्मदिन पर हुआ। मुस्कान पिछले आठ महीनों से अपने प्रेमी के साथ जेल में बंद है।

मामले में नया मोड़ तब आया जब सौरभ के परिजनों ने नवजात बच्ची का DNA टेस्ट कराने की बात कही। परिवार का कहना है कि यह जानना जरूरी है कि बच्ची किसकी है।
अस्पताल में बढ़ी भीड़, सुरक्षा कड़ी
जैसे ही आरोपी मुस्कान की डिलीवरी की खबर बाहर आई, मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
क्या है नीला ड्रम हत्याकांड?
मुस्कान रस्तोगी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की।
हत्या के बाद शव को नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद किया गया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



