चीन में भीषण रेल हादसा: पटरी पर काम कर रहे 11 कर्मचारियों की कटकर मौत; भूकंप जांच वाली ट्रेन ने कुचला

• कुनमिंग शहर में हुआ दर्दनाक हादसा, 2 अन्य घायल
• 2011 के बाद दूसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना, जांच के आदेश
बीजिंग/कुनमिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर कुनमिंग में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ। यहां रेलवे ट्रैक पर मरम्मत और देखरेख का काम कर रहे कर्मचारी एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस भीषण दुर्घटना में 11 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
चीन रेलवे कुनमिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना कुनमिंग शहर के लुओयांगजेन (Luoyangzhen) रेलवे स्टेशन पर हुई। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी स्टेशन के एक ‘टर्निंग ट्रैक’ (घुमावदार हिस्से) पर काम कर रहे थे। उसी दौरान एक ‘टेस्ट ट्रेन’, जो भूकंप से जुड़े उपकरणों (Equipment) की जांच कर रही थी, अचानक उसी ट्रैक पर आ गई। टर्निंग होने के कारण शायद कर्मचारियों को ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका और वे उसकी चपेट में आ गए।
2011 के बाद सबसे बड़ा हादसा
चीन में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा है और वहां सुरक्षा रिकॉर्ड आमतौर पर अच्छा माना जाता है। हालांकि, इस घटना को 2011 के बाद दूसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना माना जा रहा है। याद दिला दें कि 2011 में हुए एक बड़े ट्रेन हादसे में 40 लोगों की जान गई थी।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चीनी प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



