देश

डॉ. लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों से मिले अखिलेश यादव, iPad देकर किया सम्मानित

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ के मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। यह विश्वविद्यालय पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में स्थापित किया गया था।

कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त छात्रों को iPad प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अखिलेश यादव की नई वैज्ञानिक सोच, आधुनिक दृष्टि और शैक्षिक क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

मेधावी छात्रों ने की उपलब्धियों की चर्चा

अखिलेश यादव से मिलने वालों में प्रमुख विद्यार्थी रहे—
अभ्युदय प्रताप, हर्षिता यादव, ऋषभ माणिक, अमन कुमार, संयुक्ता सिंह, प्रांजल पांडे, राघव त्रिपाठी, इशिका गौतम, सान्या गांधी और धीरज दिवाकर।

छात्रों ने कहा कि अखिलेश यादव ने शिक्षा को तकनीक से जोड़कर लाखों युवाओं का भविष्य संवारा है। उनके कार्यकाल में—

लाखों छात्रों को लैपटॉप वितरण,

जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण,

इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम,

लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे,

लखनऊ मेट्रो,

तथा शहर में साइकिल ट्रैक जैसी योजनाओं ने उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी।


छात्रों ने कहा कि वर्तमान सरकार में नई सोच की कमी है और युवाओं को भविष्य के अनुरूप अवसर नहीं मिल रहे। उन्होंने विश्वास जताया कि बदलते दौर में युवाओं की अपेक्षाओं को केवल अखिलेश यादव ही पूरा कर सकते हैं।

नए युग में विशेषज्ञता और तकनीकी समझ जरूरी” — अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और एआई (Artificial Intelligence) के युग में नई तकनीकों और नवाचारों को अपनाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा:

“परिवर्तित होती जीवनशैली और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए युवा पीढ़ी को विशेषज्ञता और आधुनिक कौशल की जरूरत होगी। भारत का भविष्य युवाओं की ऊर्जा और नवाचार क्षमता पर निर्भर है।”

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button