फतेहपुर : अब यहां भी होगी बड़ी कार्रवाई

हमीरपुर मॉडल अपनाने की तैयारी, वसूली–लोकेटर सिंडिकेट पर शिकंजा कसने की तैयारी
फतेहपुर: हमीरपुर में अवैध खनन और वसूली नेटवर्क पर हुई बड़ी कार्रवाई के बाद अब फतेहपुर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिले में सक्रिय वसूली सिंडिकेट, लोकेटर गैंग, कमानी–ठोकिया गिरोह और संदिग्ध ढाबा संचालकों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने के संकेत मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार शासन ने फतेहपुर से पूरी रिपोर्ट तलब की है और हमीरपुर की तर्ज पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों से साफ कहा गया है कि—
“अब मैनेजमेंट नहीं, कार्रवाई दिखनी चाहिए।”
कौन-कौन आ सकता है रडार पर?
10–15 संदिग्ध नंबरों की निगरानी
संदिग्ध ढाबों/अड्डों पर संयुक्त छापेमारी
ओवरलोड ट्रकों का डेटा चेक
STF और स्थानीय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
सभी अवैध वसूली पॉइंट्स पर रोक
जिला मुख्यालय में चर्चा है कि आने वाले 1–2 दिनों में पहली बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
फतेहपुर की जनता भी उम्मीद कर रही है कि—
“कानून का राज चले, न कि मैनेजमेंट का।”
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



