यूपी बीजेपी को जल्द मिलेगा नया ‘कैप्टन’, लखनऊ में संघ और सीएम योगी के बीच महामंथन, इन नामों पर अटकी सुई

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अंतिम प्रक्रिया में पहुंच गई है। नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नए अध्यक्ष का नाम तय कर लिया है और अंतिम सहमति के लिए इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा गया है। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने नए अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
लखनऊ में बैठकों का दौर, दिग्गज रहे मौजूद
सोमवार को राजधानी लखनऊ में सियासी हलचल तेज रही। नए अध्यक्ष के चयन को लेकर कई दौर की अहम बैठकें हुईं। सूत्रों के अनुसार, पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने संघ के पदाधिकारियों के साथ एक होटल में गुप्त मंत्रणा की।
इसके बाद, मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए नाम पर चर्चा की गई। हालांकि, सीएम योगी और संघ की ओर से उस नाम पर अंतिम सहमति बनी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
जातीय समीकरण साधने की कोशिश: 9 नामों पर विचार
लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए भाजपा जातीय समीकरणों को पूरी तरह साधकर चलना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में कुल 9 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया था। इनमें सामाजिक संतुलन बनाने के लिए 3 ब्राह्मण, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 3 दलित नेताओं के नाम शामिल थे।
रेस में ये नाम सबसे आगे
सियासी गलियारों में नए अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा जोरों पर है:
ब्राह्मण चेहरा: राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और सांसद हरीश द्विवेदी।
OBC चेहरा: योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा।
दलित चेहरा: सांसद रामशंकर कठेरिया और विद्या सोनकर।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो नाम तय किया है, उसे लेकर राज्य इकाई और संघ का फीडबैक लिया जा रहा है ताकि संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बना रहे। अब सभी की निगाहें दिल्ली की ओर टिकी हैं, जहां से जल्द ही बड़े फैसले की खबर आ सकती है।
📌 इन समीकरणों पर नजर
* 3-3-3 का फॉर्मूला: चर्चा है कि दिल्ली की बैठक में 3 ब्राह्मण, 3 ओबीसी और 3 दलित नेताओं के प्रोफाइल पर गंभीर चर्चा हुई।
* सहमति का पेंच: केंद्रीय नेतृत्व नाम तय कर चुका है, लेकिन सीएम योगी और संघ की ‘हां’ का इंतजार है।
* समय सीमा: इसी महीने (दिसंबर) हो सकती है नए अध्यक्ष की घोषणा।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



