नई दिल्ली

हवाई सफर पर ब्रेक, पटरी पर दौड़ी राहत: लखनऊ में 41 उड़ानें रद्द, रेलवे ने तुरंत चलाई ‘मुंबई स्पेशल’ ट्रेन

• डीजीसीए के नए पायलट नियमों से बिगड़ा शेड्यूल, 12 हजार यात्री हुए हलाकान

• इंडिगो समेत कई कंपनियों के हाथ खड़े, रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ-मुंबई रूट पर दी स्पेशल ट्रेन की सौगात

लखनऊ : नवाबों के शहर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार को अफरातफरी का माहौल रहा। इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस की एक साथ 41 उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों के चेहरे पर मायूसी छा गई। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाले यात्री घंटों एयरपोर्ट पर भटकते रहे। इस संकट की घड़ी में भारतीय रेलवे ‘संकटमोचक’ बनकर सामने आया है। रेलवे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से गोरखपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई के लिए एक स्पेशल ट्रेन (05587/05588) चलाने का फैसला किया है, जो आज रात ही रवाना होगी।


🛑 क्यों हुआ ‘एयरलॉक’?

इस भारी अव्यवस्था की मुख्य वजह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा पायलटों की ड्यूटी और आराम को लेकर जारी किए गए नए निर्देश बताए जा रहे हैं। एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक, नए नियमों से पायलटों की उपलब्धता कम हो गई है, जिसका सीधा असर फ्लाइट ऑपरेशंस पर पड़ा। अकेले लखनऊ में 1420 यात्रियों को अपने टिकट कैंसिल कराने पड़े।


🚆 रेलवे ने संभाला मोर्चा: यह है स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेन संख्या 05587 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल चलाई जा रही है। इसमें स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच लगाए गए हैं।

📅 ट्रेन संख्या 05587 (गोरखपुर से मुंबई)

  • गोरखपुर से रवानगी: 7 दिसंबर (आज रात) 11:25 बजे
  • लखनऊ आगमन (गोमती नगर): 8 दिसंबर, सुबह 04:35 बजे
  • ऐशबाग: सुबह 05:55 बजे
  • कानपुर सेंट्रल: सुबह 07:10 बजे
  • मुंबई (LTT) पहुंच: अगले दिन सुबह 09:00 बजे
  • स्टॉपेज: बस्ती, गोंडा, लखनऊ (गोमतीनगर/बादशाहनगर/ऐशबाग), कानपुर, झांसी, इटारसी, नासिक, कल्याण।

📅 ट्रेन संख्या 05588 (वापसी: मुंबई से गोरखपुर)

  • मुंबई (LTT) से रवानगी: 9 दिसंबर, सुबह 11:00 बजे
  • लखनऊ आगमन: अगले दिन दोपहर में।

🔍 ग्राउंड रिपोर्ट: एयरपोर्ट पर क्या बीते हालात?

  • डायवर्जन: दिल्ली से लखनऊ आ रही इंडिगो की दो फ्लाइट्स को पटना और कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।
  • भीड़: इंडिगो के काउंटर पर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ। स्टाफ की कमी के चलते यात्रियों को जवाब नहीं मिल रहा था।
  • राहत: रेलवे के फैसले के बाद स्टेशन पर टिकट के लिए विशेष काउंटर बनाए जा रहे हैं ताकि फ्लाइट मिस करने वाले यात्री ट्रेन से जा सकें।

(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button